Cricket Image for T-20 World Cup: 'अपने खिलाड़ियों पर भरोसा रखें', टी-20 वर्ल्ड कप टीम को लेकर अजीत (Image Source: Google)
भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज अजीत अगरकर को लगता है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को आईसीसी टी20 विश्व कप की टीम में बदलाव करने की जरुरत नहीं है, जो इसी महीने के अंत में यूएई और ओमान में खेला जाना है।
अगरकर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, "मुझे लगता है कि एक बार जब आपने विश्व कप के लिए टीम की घोषणा कर दी है तो उसमें बदलाव करने की जरुत नहीं है, बेशर्ते कि कोई खिलाड़ी चोटिल न हो। कई खिलाड़ी हैं जो फॉर्म में नहीं हैं पर उन्हें वापसी करने के लिए एक पारी की जरूरत है, चाहे वह बल्लेबज हो या गेंदबाज।"
ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव जो टी20 विश्व कप का हिस्सा हैं। दोनों खिलाड़ी फॉर्म में नहीं हैं और रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं जबकि हार्दिक पांड्या की फिटनेस पर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे हैं।