मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रनों के बड़े अंतर से हराकर दूसरे क्वालीफायर मैच में अपनी जगह बना ली है। एलिमिनेटर मैच में एमआई के गन गेंदबाज़ आकाश मधवाल ने लखनऊ के खिलाफ 3.3 ओवर में महज 5 रन देकर 5 विकेट झटके ऐसे में अब हर किसी का मानना है कि यह खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह को मुंबई इंडियंस की टीम में रिप्लेस कर सकता है।
आकाश मधवाल ने भी इस पर अपना मत रखा है। दरअसल, MI vs LSG मैच के बाद आकाश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई सवालों के जवाब दिए और इसी बीच उन्होंने यह भी बताया कि क्या वह मुंबई इंडियंस की टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह ले सकते हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे पिछले साल आखिर के दो मुकाबलों के लिए सूर्या भाई के चोटिल होने के बाद टीम में लिया गया था। लेकिन तब मुझे यह क्लियर मैसेज मिला था कि इस साल मौका मिलना मुश्किल हैं, लेकिन अगले साल जरूर मौका मिलेगा।'
Akash Madhwal was RCB's Net bowler in IPL 2019!#IPL2023 #RCB #MumbaiIndians #MIvLSG pic.twitter.com/OSd14cBOqv
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) May 25, 2023
उन्होंने आगे कहा, 'टीम ने मुझे जिम्मेदारी दी है और मैं उसे पूरा करने की कोशिश कर रहा हूं। ऐसा नहीं कि मैं टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह ले लूंगा, लेकिन मुझसे जितना होगा मैं उतना करूंगा।' बता दें कि इसी बीच आकाश मधवाल ने यह भी बताया कि मुंबई इंडियंस की टीम से जुड़ने से पहले वह साल 2019 में आरसीबी के लिए एक नेट बॉलर भी रह चुके हैं। फिर मुंबई इंडियंस ने उन्हें एक नेट बॉलर के तौर पर चुना और अब उन्हें खेलने का मौका मिला है।