Akeal Hosein stunner against england in T29 World Cup 2021 (Image Source: Google)
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 में रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए दूसरे मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को छह विकेट से हरा दिया। यह पहली बार है जब इंग्लैंड की टीम ने इस टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज को मात दी है।
इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम महज 55 रनों पर ही ढेर हो गई और टीम के 10 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए।
हालांकि इस दौरान वेस्टइंडीज के स्पिनर अकील हुसैन ने एक ऐसा कैच पकड़ा जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी वाहवाही हो रही है। ये कैच देखकर किसी को विश्वास नहीं हो सकता है कि कोई ऐसा कैच भी पकड़ सकता है।