Advertisement
Advertisement
Advertisement

लॉर्ड्स टेस्ट : कुक, स्टोक्स की बदौलत इंग्लैंड की दमदार वापसी

पहली पारी के आधार पर 134 रनों से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में कप्तान एलिस्टर कुक (नाबाद 153) और बेन स्टोक्स (101) की नायाब

Advertisement
Alastair Cook Image
Alastair Cook Image ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 24, 2015 • 07:19 PM

लंदन, 24 मई (CRICKETNMORE) पहली पारी के आधार पर 134 रनों से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में कप्तान एलिस्टर कुक (नाबाद 153) और बेन स्टोक्स (101) की नायाब पारियों की बदौलत इंग्लैंड ने लॉर्ड्स मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को दमदार वापसी करते हुए 295 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने छह विकेट पर 429 रन बना लिए हैं तथा कुक के साथ मोइन अली 19 रन बनाकर नाबाद लौटे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 24, 2015 • 07:19 PM

शनिवार तक 72 रन पर दो विकेट खो चुकी इंग्लैंड टीम रविवार को अपने स्कोर में एक रन का भी इजाफा नहीं कर सकी थी कि इयान बेल (29) दिन की तीसरी गेंद पर टिम साउदी का शिकार हो पवेलियन लौट गए।

Trending

इसके बाद लेकिन न्यूजीलैंड के गेंदबाज पहले सत्र में इंग्लैंड का एक भी विकेट नहीं चटका सके। कुक ने इस बीच जोए रूट (84) के साथ चौथे विकेट के लिए 158 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाल लिया।

दिन के दूसरे सत्र में न्यूजीलैंड के गेंदबाज रूट के रूप में एकमात्र विकेट हासिल कर सके। रूट ने पहली पारी में भी 98 रनों की अहम पारी खेली थी।

इसके बाद उतरे बेन स्टोक्स ने कुक के साथ पांचवें विकेट के लिए 132 रन जोड़े। इस साझेदारी की विशेषता रही कि लगभग पांच के औसत से यह रन जोड़े गए।

स्टोक्स पहली पारी वाले आक्रामक अंदाज में नजर आए। उन्होंने 92 गेंदों की अपनी पारी में 15 चौके और तीन छक्के लगाए। स्टोक्स का विकेट मार्क क्रेग ने लिया।

कप्तान कुक एक छोर संभालकर खड़े रहे हालांकि जोस बटलर (14) उनका ज्यादा देर साथ नहीं दे सके। बटलर के रूप में मैट हेनरी ने दूसरी पारी में अपना दूसरा विकेट हासिल किया।

हालांकि बटलर का विकेट दिन का आखिरी विकेट रहा। कुक ने मोइन के साथ सातवें विकेट के लिए नाबाद 40 रनों की साझेदारी कर टीम को 400 के पार पहुंचाया और पहली पारी में बैकफुट पर चल रही टीम को फ्रंटफुट पर ला दिया।

इंग्लैंड पहली पारी में 389 रन बना सका था, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने मार्टिन गुप्टिल (70), टॉम लाथम (59), केन विलियमसन (132), रॉस टेलर (62) और बीजे वाटलिंग (नाबाद 61) की बदौलत पहली पारी में 523 रन बनाए।

न्यूजीलैंड के लिए कप्तान ब्रेंडन मैक्लम ने भी 42 रनों की अहम पारी खेली। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भी न्यूजीलैंड के विशाल स्कोर में अतिरिक्त रनों का भरपूर योगदान दिया और अतिरिक्त के रूप में 67 रन लुटाए।

इंग्लैंड के लिए पहली पारी में स्टुअर्ट ब्रॉड, पदार्पण मैच खेल रहे मार्क वुड और मोइन अली ने तीन-तीन विकेट हासिल किए।
ऎजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement