Advertisement
Advertisement
Advertisement

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के नए कोच की रेस में शामिल हुआ ये दिग्गज क्रिकेटर

लंदन, 14 जून (CRICKETNMORE)| पूर्व कप्तान एलेक स्टीवर्ट, ट्रेवर बेलिस के जाने के बाद खाली होने वाले स्थान पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बनने के प्रबल दावेदारों की सूची में शामिल हो गए हैं। इंग्लैंड एंड वेल्स...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma June 14, 2019 • 10:11 AM
England Cricket Team
England Cricket Team (Twitter)
Advertisement

लंदन, 14 जून (CRICKETNMORE)| पूर्व कप्तान एलेक स्टीवर्ट, ट्रेवर बेलिस के जाने के बाद खाली होने वाले स्थान पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बनने के प्रबल दावेदारों की सूची में शामिल हो गए हैं।

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) आने वाले सप्ताहों में जिन प्रशिक्षकों को कोच पद के लिए अपील करने को कहेगा, उनमें से स्टीवर्ट भी एक होंगे। स्टीवर्ट की तरफ से हालांकि अभी ऐसी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। वह इस समय काउंटी टीम सरे के कोच हैं और इसे लेकर वह कहते हैं कि 'यह दुनिया की सबसे अच्छी नौकरी है'। वहीं एक और शख्स गैरी कर्स्टन के नाम को बोर्ड ने अलग कर दिया है। 

Trending


स्टीवर्ट के अलावा इंग्लैंड की मौजूदा टीम के गेंदबाजी कोच क्रिस सिल्वरवुड भी इस दौड़ में आगे हैं। कई अन्य प्रशिक्षक इस पद की दौड़ से बाहर हो गए। कस्टर्न ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा था कि वह किसी एक प्रारूप में टीम के कोच की भूमिका पसंद करेंगे। कुछ यही खयालात न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग के हैं। 

हाल ही में इंग्लैंड की पुरुष टीम के निदेशक एश्ले जाइल्स ने कहा था कि इस बात की 99.9 प्रतिशत संभावना है कि ईसीबी बेलिस के जाने के बाद सभी प्रारूप में एक ही शख्स को टीम का कोच नियुक्त करना चाहती है। 

स्टीवर्ट और सिल्वरवुड के अलावा आस्ट्रेलिया के टॉम मूड़ी भी इस रेस में हैं।
 


Cricket Scorecard

Advertisement