पाकिस्तानी अंपायर और तीन बार वर्ल्ड क्रिकेट अंपायर ऑफ द ईयर पुरस्कार जीत चुके अलीम डार ने अपनी रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। डार पाकिस्तान के घरेलू सत्र के समापन के बाद अंपायरिंग का पद छोड़ देंगे। 56 वर्षीय डार, 2003 से 2023 तक सेवारत अंपायरों के ICC एलीट पैनल में एक प्रमुख अंपायर रहे हैं।
इस समय वो पाकिस्तान एलीट पैनल में सक्रिय हैं और ICC अंतरराष्ट्रीय पैनल में चार पाकिस्तानी अंपायरों में से एक हैं। इससे उन्हें वनडे अंतरराष्ट्रीय और टी-20 मैचों में अंपायरिंग करने की अनुमति मिलती है। इसके साथ ही डार पांच टी-20 वर्ल्ड कप में भी अंपायरिंग कर चुके हैं, जो दिखाता है कि वो कितने अनुभवी हैं और उनके जाने से अंपायरिंग के एक युग का अंत हो जाएगा।
स्पोर्ट्स स्टार के हवाले से डार ने कहा, "सभी महान यात्राएं अंततः समाप्त होनी ही चाहिए और मेरे लिए अपने सामाजिक और धर्मार्थ कार्यों पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित करने का समय आ गया है। मेरा अस्पताल प्रोजेक्ट और अन्य पहल मेरे दिल के बहुत करीब हैं और इसके लिए मेरी पूरी लगन और ध्यान की आवश्यकता है। अंपायरिंग लगभग 25 वर्षों से मेरा जीवन रहा है और मुझे इस पीढ़ी के महानतम खिलाड़ियों से जुड़े कुछ सबसे प्रतिष्ठित मैचों में अंपायरिंग करने का सौभाग्य मिला है। अपने पूरे करियर के दौरान, मैंने खेल भावना के उच्चतम मानकों को बनाए रखने का प्रयास किया है और दुनिया के कुछ बेहतरीन मैच अधिकारियों के साथ काम करना मेरे लिए सम्मान की बात है।”