एडिलेड ओवल में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे एशेज 2025-26 के तीसरे टेस्ट के पहले दिन एक बड़ा टेक्नोलॉजी विवाद देखने को मिला, जब ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ एलेक्स कैरी को DRS की गलती के चलते जीवनदान मिल गया। कैरी 72 रन पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे, तभी यह पूरा मामला सामने आया।
दरअसल, बुधवार (17 दिसंबर) को मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज़ जोश टंग की गेंद पर कैरी ने शॉट खेलने की कोशिश की, जिस पर विकेटकीपर जेमी स्मिथ ने कैच की ज़ोरदार अपील की। ऑन-फील्ड अंपायर ने नॉट आउट दिया, जिसके बाद इंग्लैंड ने रिव्यू लिया। रिप्ले में Snickometer पर साफ़ स्पाइक दिखी, लेकिन वह स्पाइक गेंद के बल्ले के पास पहुंचने से कुछ फ्रेम पहले की बताई गई।
VIDEO:
England were convinced that Alex Carey was gone, but what's your take here Ashes DRSChallenge Westpac pic.twitter.com/g7bp7ptQXO cricket.com.au (cricketcomau) December 17, 2025