Advertisement
Advertisement
Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 मैच में आस्ट्रेलिया को बोयसे से उम्मीद

कार्डिफ, 30 अगस्त | एशेज सीरीज गंवाने के बाद आस्ट्रेलियाई टीम मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ सोफिया गरडस में एकमात्र अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच खेलने उतरेगी। इस टी-20 मुकाबले में आस्ट्रेलियाई लेग स्पिन गेंदबाज कैमरून बोयसे पर सभी की निगाहें रहेंगी।

Advertisement
All eyes on Australian leg-spinner Boyce vs Englan
All eyes on Australian leg-spinner Boyce vs Englan ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 30, 2015 • 01:28 PM

कार्डिफ, 30 अगस्त | एशेज सीरीज गंवाने के बाद आस्ट्रेलियाई टीम मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ सोफिया गरडस में एकमात्र अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच खेलने उतरेगी। इस टी-20 मुकाबले में आस्ट्रेलियाई लेग स्पिन गेंदबाज कैमरून बोयसे पर सभी की निगाहें रहेंगी।

बोयसे आस्ट्रेलिया की टी-20 टीम में एकमात्र टी-20 विशेषज्ञ खिलाड़ी होंगे और डेविड वार्नर के अनुसार बोयसे की गेंदबाजी में काफी विविधता है, जिसके कारण वह टी-20 में काफी सफल रहे हैं।

रविवार को वार्नर ने कहा "बोयसे सतत प्रदर्शन करने वाले लेग स्पिन गेंदबाज हैं। आज के समय में उनकी तरह निरंतर बेहतर प्रदर्शन करने वाला लेग स्पिन गेंदबाज मिलना मुश्किल है। उनकी गेंदबाजी में काफी विविधता है, जो टी-20 के लिहाज से काफी अच्छा है।" वार्नर ने कहा, "मैं आगामी मैच में उनकी गेंदबाजी देखने के लिए बेताब हूं। हम उन्हें पहले भी टी-20 में खेलते देख चुके हैं और अब इंग्लैंड के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उन्हें देखने को हम सभी उत्सुक हैं।"

बोयसे ने अंतर्राष्ट्रीय टी-20 करियर की शुरुआत शानदार अंदाज में की और पाकिस्तान के खिलाफ संयुक्त अरब अमीरात में पिछले वर्ष अक्टूबर में खेले गए अपने पदार्पण मैच में छह विकेट हासिल किए। इस दौरान वह काफी किफायती भी रहे। आस्ट्रेलिया के लिए इस मैच में कप्तानी करने वाले स्टीव स्मिथ ने भी बोयसे की काफी सराहनी की।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 30, 2015 • 01:28 PM

स्मिथ ने कहा कि बोयसे की सबसे बड़ी खूबी है कि वह किसी बल्लेबाज के खेलने की स्टाइल बहुत जल्दी समझ लेते हैं और उसके अनुसार अपनी गेंदबाजी में परिवर्तन करते हैं।

Trending

(आईएएनएस)

Advertisement

TAGS
Advertisement