नई दिल्ली, 3 मई (CRICKETNMORE)| अपने बल्लेबाजों की संतुलित पारियों के दम पर दिल्ली डेयरडेविल्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 40वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से हरा दिया। घर में दिल्ली की तीन मैचों में यह दूसरी जीत है। हैदराबाद ने फिरोजशाह कोटला मैदान पर टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अनुभवी भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह (70) और मोएजिज हेनरिक्स (25) की शानदार नाबाद साझेदारी के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 185 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था, जिसे दिल्ली ने 19.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाकर हासिल किया।
दिल्ली की अपने घर में खेले गए तीसरे मैच में यह दूसरी जीत है। उसने पहले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को हराया था लेकिन दूसरे मैच में उसे कोलकाता नाइट राइडर्स से हार का सामना करना पड़ा था। खास बात यह है कि घर वापसी दिल्ली के लिए शुभ रही है क्योंकि उसे अब तक कुल तीन जीत मिली है और इसमे से दो घर में मिली है।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली के लिए सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन (24) और कार्यकारी कप्तान करुण नायर (39) ने 40 रन ही जोड़े थे कि मोहम्मद सिराज ने सैमसन को शिखर धवन के हाथों कैच आउट कर दिल्ली का पहला विकेट गिराया।