इंडिया-ए ने पहले अनाधिकारिक टेस्ट में श्रीलंका-ए को पारी और 205 रनों से हराया,ये बने जीत के हीरो
बेलगाम, 28 मई (CRICKETNMORE)| इंडिया-ए ने यहां यूनियन जिमखाना ग्राउंड में खेले गए पहले चार दिवसीय अनाधिकारिक टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को श्रीलंका-ए को पारी और 205 रनों से करारी मात दी। इंडिया-ए ने पहले बल्लेबाजी...
मेहमान टीम के लिए पहली पारी में निरोशन डिकवेला ने 103 रन की शतकीय पारी खेली। उन्होंने 113 गेंदों की पारी में 15 चौके लगाए। उनके अलावा एशान प्रियरंजन ने 49 रनों का योगदान दिया।
दूसरी पारी में श्रीलंका-ए के लिए सदीरा समाराविक्रमा ने सर्वाधिक 49 रन बनाया।
Trending
इंडिया-ए की ओर से पहली पारी में राहुल चाहर ने चार और संदीप वारियर, शिवम दुबे तथा जयंत यादव ने दो-दो विकेट लिए। दूसरी पारी में राहुल चाहर ने चार और अंकित राजपूत, संदीप वारियर तथा जयंत यादव ने दो-दो विकेट लिए।
मैच में दोहरा शतक लगाने वाले अभिमन्यू को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।