VIDEO अर्जुन अवार्ड से सम्मानित होने के बाद रविंद्र जडेजा ने कही दिल जीतने वाली बात Images (twitter)
नई दिल्ली, 30 अगस्त | राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को खेल दिवस के मौके पर राष्ट्रपति भवन में खिलाड़ियों को विभिन्न तरह के खेल पुरस्कारों से नवाजा। इस मौके पर हालांकि कुछ खिलाड़ी अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करा पाए। जिन्हें बाद में अवार्ड दिया जाएगा।
भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा और महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी पूनम यादव को अर्जुन अवार्ड के लिए चुना गया है।
जडेजा इस समय भारतीय टीम के साथ विंडीज में हैं इसलिए वह पुरस्कार लेने के लिए नहीं आ पाए।
जडेजा ने अपने इस अवार्ड को लेकर एक मैसेज भी किया है और अपने सभी चाहनें वालों को शुक्रिया किया है।
All-rounder @imjadeja's special message after being conferred with the Arjuna Award #TeamIndia pic.twitter.com/6k6jmdDKMv
— BCCI (@BCCI) August 29, 2019