Advertisement
Advertisement
Advertisement

सभी टीमें उठाती हैं घरेलू माहौल का लाभ : सौरव गांगुली

कोलकाता, 3 दिसम्बर ।  भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी टेस्ट श्रृंखला में विकेट को लेकर उठे विवाद में अब भारत के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने भी भारतीय टीम का पक्ष लेते हुए कहा है कि दुनिया की

Advertisement
सभी टीमें उठाती हैं घरेलू माहौल का लाभ : सौरव गांगुली
सभी टीमें उठाती हैं घरेलू माहौल का लाभ : सौरव गांगुली ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 03, 2015 • 11:14 PM

कोलकाता, 3 दिसम्बर ।  भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी टेस्ट श्रृंखला में विकेट को लेकर उठे विवाद में अब भारत के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने भी भारतीय टीम का पक्ष लेते हुए कहा है कि दुनिया की सभी टीमें घरेलू माहौल का लाभ उठाती हैं। बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष गांगुली ने हालांकि आस्ट्रेलियाई दिग्गज मैथ्यू हेडेन और भारतीय टीम के टीम निदेशक रवि शास्त्री के बीच चल रहे विवाद से खुद को दूर ही रखा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 03, 2015 • 11:14 PM

उल्लेखनीय है कि हेडेन ने नागपुर टेस्ट की पिच को लेकर आस्ट्रेलियाई आलोचकों के खिलाफ बोलने वाले शास्त्री की मंगलवार को आलोचना करते हुए कहा था कि अपने देश के लिए 103 टेस्ट मैच खेलने के बाद उन्हें खेल में सुधार को लेकर बोलने का पूरा हक है।

Trending

पिच को लेकर चल रहे विवाद पर गांगुली ने कहा, "सभी टीमें घरेलू माहौल का लाभ उठाती हैं।"

गांगुली ने भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली को सभी प्रारूपों की कप्तानी दिए जाने का भी समर्थन किया।

गांगुली ने कहा, "यह कहना अभी जल्दबाजी होगी, लेकिन कोहली को अंतत: सभी प्रारूपों की कप्तानी संभालनी ही होगी।"

गौरतलब है कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में अब तक हुए तीन मैचों में से दो में जीत हासिल कर भारत 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुका है।

अब तक हुए तीन मैचों में जो दो मैच पूरे हो सके वो स्पिन के अनुकूल पिच होने के कारण कम स्कोर वाले रहे और तीन दिन के भीतर समाप्त हो गए, जबकि बेंगलुरू में बारिश के कारण धुले मैच में हुए एक दिन के खेल में ही 12 विकेट गिरे थे।

तीसरे टेस्ट मैच की मेजबानी करने वाले नागपुर की पिच को तो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मैच रेफरी ने 'खराब' श्रेणी का करार दिया है।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement