आईपीएल 2020 का टूर्नामेंट अभी तक काफी रोमांचक रहा है। इस दौरान कई बड़े स्कोर तथा छक्के और चौके लगे है। इसके अलावा अभी तक हुए मैचों में कुछ नए कीर्तिमान भी स्थापित हुए है और कई खिलाड़ियों ने अपने नाम कुछ खास रिकार्ड्स भी कायम किये है। हालांकि इन सब के बीच कुछ टीमें ऐसी भी है जो अभी तक अपना परफेक्ट प्लेइंग इलेवन नहीं ढूंढ पाई है और टूर्नामेंट में उनको गेंदबाजी और बल्लेबाजी को लेकर संघर्ष करना पड़ रहा है। कई फ्रैंचाइज़ी के पास कुछ ऐसे खिलाड़ी है जिन्हें अभी तक मैदान पर उतरने का मौका नहीं मिला है।
लेकिन अब इस टूर्नामेंट के बीच में "मिड सीजन ट्रांसफर( Mid -Season Transfer )" होगा जिसके तहत अब एक फ्रैंचाइज़ी दूसरे फ्रैंचाइज़ी के खिलाड़ियों को कुछ नियम व शर्तों के साथ अपने टीम में शामिल कर सकती है। पहले ये नियम सिर्फ घऱेलू खिलाड़ियों तक ही सिमित था लेकिन अब 2020 आईपीएल में होने वाले इस "मिड सीजन ट्रांसफर" में इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी एक टीम से दूसरे टीम में जा सकते है।
इसको साल होने वाले "मिड-ट्रांसफर सीजन" को लेकर कुछ नियम है , आइये नजर डालते है उन नियमों पर :-