स्टीव स्मिथ पर ऋषभ पंत का गार्ड मिटाने के आरोप पर बोले कोच जस्टिन लैंगर,मैदान पर अजीब हरकतें करते हैं
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) पर सिडनी टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का गार्ड मिटाने के आरोप लगे थे। ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने इन आरोपों का सिरे से खारिज किया है।...
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) पर सिडनी टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का गार्ड मिटाने के आरोप लगे थे। ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने इन आरोपों का सिरे से खारिज किया है। स्मिथ को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में कैमरे पर पंत का गार्ड मिटाते हुए देखा गया था।
लैंगर ने बुधवार सुबह मीडिया से बात करते हुए कहा, "स्मिथ के बारे में जो बकवास मैंने सुनी है उस पर मुझे विश्वास नहीं हो रहा है। यह पूरी तरह से बकवास है। अगर कोई स्मिथ को जानता है तो, वह मैदान पर कुछ अजीब सी हरकतें करते रहते हैं। मैं बीते वर्षो में उनकी इस चीज पर काफी हंसते हैं। मैंने इसके बारे में सार्वजनिक तौर पर भी कहा है और अकेले में भी कि स्मिथ थोड़े बहुत अजीब हैं। स्मिथ ने जो क्रिज पर किया वो वह काफी मैचों में करते हैं।"
Trending
उन्होंने कहा, "अगर कोई मिलीसेकेंड के लिए यह बात कहे तो वह सही नहीं होंगे बिल्कुल भी नहीं। विकेट काफी फ्लैट थी.. यह सीमेंट की विकेट की तरह थी। आपको क्रिज खोदने के लिए 15 इंच के स्पाइक चाहिए होंगे।"
नाथन लॉयन ने भी स्मिथ का बचाव किया है और कहा कि लोगों ने जिस तरह से स्मिथ को लेकर बातें की हैं उससे वह बेहद निराश हैं।