एल्विरो पीटरसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास
दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट सलामी बल्लेबाज एल्विरो पीटरसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है
केपटाउन/नई दिल्ली, 07 जनवरी (CRICKETNMORE) । दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट सलामी बल्लेबाज एल्विरो पीटरसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। पीटरसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ समाप्त हुई तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की।
चौंतीस वर्षीय पीटरसन ने 2010 में कोलकाता में भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था । पीटरसन ने 36 टेस्ट मैचों में 34.88 की औसत से 2093 रन बनाये जिसमें पांच शतक और आठ अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 21 एकदिवसीय मैचों में चार अर्धशतकों की मदद से 504 रन बनाये। इसके अलावा उन्होंने दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले जिनमें वह 14 रन ही बना पाये। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीनों मैचों में वह रन बनाने के लिये जूझते रहे. वह तीन टेस्ट मैचों में 21 . 50 की औसत से 86 रन ही बना पाये थे।
Trending
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द