30 सितंबर (मंगलवार) से आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का आगाज़ होने जा रहा है और इस महा आयोजनस से पहले ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की कप्तान एलिसा हीली ने मज़ाकिया लहजे में भारतीय फैंस से एक अपील की है। हीली ने भारतीय फैंस से ऑस्ट्रेलिया के मैचों के दौरान एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की जर्सी पहनने का आग्रह किया है।
ऑस्ट्रेलिया और सीएसके दोनों एक ही पीली जर्सी पहनते हैं, इसलिए जब भारतीय फैंस सीएसके की जर्सी पहनकर ऑस्ट्रेलिया का मैच देखने पहुंचेंगे तो ऐसा लगेगा कि फैंस ऑस्ट्रेलियाई टीम का समर्थन करने के लिए वहां हैं। ऑस्ट्रेलिया अपने सभी लीग मैच कोलंबो, इंदौर और विशाखापत्तनम में खेलेगा। हालांकि, कोई भी मैच चेन्नई में नहीं है लेकिन सीएसके का जादू तो देश के हर कोने में देखने को मिलता है तो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान की इस अपील को अगर फैंस मान भी लें तो कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए।
हीली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मैं भारतीय फैंस को चेन्नई की एमएस धोनी वाली जर्सी पहनकर आने के लिए प्रोत्साहित करना चाहूंगी क्योंकि वो पीली है। ये बहुत अच्छा होगा। हां, तो उसी जर्सी में आइए, दर्शकों में कुछ पीला रंग भी हो, ये अच्छा होगा। मुझे नहीं लगता कि ये वर्ल्ड कप आसान होगा। मुझे लगता है कि आपने हमें पसंदीदा करार दिया है, इसलिए इसके लिए धन्यवाद। लेकिन मुझे नहीं लगता कि ये सच है।"