कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के 12वें मुकाबले में त्रिनिबागो नाइट राइडर्स ने सेंट लूसिया किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया। इस मैच में सेंट लूसिया की टीम एक समय जीतती हुई नजर आ रही थी लेकिन नाइट राइडर्स के कप्तान कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने अपनी टीम के लिए तूफानी पारी खेलते हुए उन्हें जीत दिला दी।
दोनों टीमो के बीच हुए इस मैच में वैसे तो कई हीटेड मूमेंट भी देखने को मिले और उन्हीं में से एक पल तब देखने को मिला जब सेंट लूसिया के स्टार खिलाड़ी अल्जारी जोसेफ एक फैसले को लेकर अंपायर से जा भिड़े। दरअसल, किंग्स की ओर से खेल रहे जोसेफ, दूसरी पारी के दौरान अंपायर द्वारा दिए गए वाइड कॉल से खुश नहीं थे।
सेंट लूसिया के इस तेज गेंदबाज ने पारी के चौथे ओवर में 15 रन लुटाए। इनमें से पांच रन ओवर की चौथी गेंद पर वाइड से आए। जैसे ही पैरिस ने अपना आक्रामक खेल दिखाया, जोसेफ ने बाउंसर डालने का फैसला किया लेकिन दुर्भाग्य से, गेंदबाज बाउंसर को नियंत्रित करने में विफल रहा और ये बाउंसर बल्लेबाज के सिर के ऊपर से निकल गई और कीपर को चकमा देकर चार वाइड के लिए बाउंड्री की तरफ चली गई। जोसेफ इस फैसले से काफी निराश दिखे। गेंदबाजी के लिए वापस लौटने के दौरान, वो अंपायर से फैसले के बारे में सवाल करते नजर आए। उन्होंने ओवर पूरा होने के बाद भी अपनी निराशा व्यक्त की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
— Cricket Cricket (@cricket543210) September 11, 2024