Advertisement

VIDEO: अल्ज़ारी जोसेफ ने डाली गज़ब की बॉल, मैच की तीसरी ही बॉल पर क्रॉली हुए आउट

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट के पहले दिन जैक क्रॉली खाता खोले बिना ही आउट हो गए। अल्ज़ारी जोसेफ ने मैच की तीसरी ही गेंद पर उन्हें चारों खाने चित्त कर दिया।

Advertisement
VIDEO: अल्ज़ारी जोसेफ ने डाली गज़ब की बॉल, मैच की तीसरी ही बॉल पर क्रॉली हुए आउट
VIDEO: अल्ज़ारी जोसेफ ने डाली गज़ब की बॉल, मैच की तीसरी ही बॉल पर क्रॉली हुए आउट (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jul 18, 2024 • 05:32 PM

वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। तेज़ गेंदबाज़ अल्ज़ारी जोसेफ ने अपने कप्तान के इस फैसले को सही साबित करते हुए मैच की तीसरी ही गेंद पर इंग्लिश ओपनर जैक क्रॉली को चारों खाने चित्त करते हुए आउट कर दिया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
July 18, 2024 • 05:32 PM

ट्रेंट ब्रिज की पिच से गेंदबाजों को शुरुआत में मदद मिल रही थी और पहले ही ओवर में जोसेफ ने इसका बखूबी फायदा उठाया। उन्होंने पहले ओवर की तीसरी गेंद एक लेंथ डिलीवरी डाली और गेंद जैक क्रॉली के बल्ले के बाहरी किनारे पर लगकर थर्ड स्लिप में खड़े एलिक एथनाज़ के हाथों में चली गई। हालांकि, ये कैच आसान नहीं था लेकिन एथनाज़ ने अपने दाएं ओर डाइव लगाई और जमीन से कुछ इंच ऊपर एक शानदार लो-कैच पकड़ लिया।

Trending

हालांकि, इस विकेट के बाद वेस्टइंडीज को अपने दूसरे विकेट के लिए काफी इंतजार करना पड़ा और ओली पोप ने बेन डकेट के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी करके इंग्लैंड को मज़बूत शुरुआत दिला दी। अगर इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन में बदलाव हुआ है, गुडाकेश मोती की जगह केविन सिंक्लेयर टीम में आए हैं। बता दें कि वेस्टइंडीज ने पहले ही टीम का ऐलान कर दिया था लेकिन मुकाबला शुरू होने से पहले तबीतय खराब होने के चलते मोती मुकाबले से बाहर हो गए। इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में संन्यास ले चुके जेम्स एंडरसन की जगह मार्क वुड आए हैं।

टीमें:

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, मार्क वुड, शोएब बशीर।

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), मिकाइल लुइस, किर्क मैकेंजी, एलिक अथानाज़े, कावेम हॉज, जेसन होल्डर, जोशुआ दा सिल्वा (विकेट कीपर), अल्जारी जोसेफ, केविन सिंक्लेयर, शमर जोसेफ, जेडन सील्स।

Advertisement

Advertisement