Advertisement

6 बार IPL जीतने वाले खिलाड़ी ने RCB को लगाई फटकार, बोले - 'RCB जैसी टीम कभी भी ट्रॉफी नहीं जीतती'

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का खराब प्रदर्शन देखकर 6 बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाले दिग्गज बल्लेबाज़ अंबाती रायडू ने आरसीबी पर तंज कसा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat April 03, 2024 • 15:10 PM
6 बार IPL जीतने वाले खिलाड़ी ने RCB को लगाई फटकार, बोले - 'RCB जैसी टीम कभी भी ट्रॉफी नहीं जीतती'
6 बार IPL जीतने वाले खिलाड़ी ने RCB को लगाई फटकार, बोले - 'RCB जैसी टीम कभी भी ट्रॉफी नहीं जीतती' (Virat Kohli)
Advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को शुरू हुए 16 सीजन हो गए हैं, लेकिन सितारों से सज़ी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आज तक एक बार भी ये ट्रॉफी नहीं जीत सकी। आईपीएल के 17वें सीजन में भी RCB की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही है। वो टूर्नामेंट में अपने 4 मैच खेल चुके हैं जिसमें से उन्हें सिर्फ एक ही मैच में जीत हासिल हुई। आलम ये है कि आरसीबी ने अपने घर पर दो मैच खेले और दोनों ही मैच गंवा दिये हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का ऐसा प्रदर्शन देखकर 6 बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाले दिग्गज बल्लेबाज़ अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने आरसीबी पर तंज कसा है।

ऐसी टीम कभी नहीं जीतती

Trending


अंबाती रायडू ने आरसीबी को फटकार लगाते हुए ये बयान दिया है कि उनकी टीम में सीनियर प्लेयर दबाव में प्रदर्शन नहीं करते जिस वजह से वो 16 साल बाद भी एक ट्रॉफी नहीं जीत पाए। इतना ही नहीं, इस दिग्गज खिलाड़ी ने तो ये तक कह दिया है कि जिस तरह की टीम आरसीबी ने बनाई है वो कभी भी ट्रॉफी नहीं जीतती।

अंबाती रायडू ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए आरसीबी की कमियां गिनाई। वो बोले, 'मुझे लगता है आरसीबी की जो बॉलिंग है वो ज्यादा रन देती है और बैटर कम रन बनाते हैं। आप ये देखिए कि प्रेशर में आरसीबी के लिए कौन बैटिंग करता है। उनके युवा भारतीय बल्लेबाज़ और दिनेश कार्तिक।'

Also Read: Live Score

उन्होंने आगे कहा, 'आरसीबी के जो नामी खिलाड़ी हैं जो इंटरनेशनल खिलाड़ी हैं जिन्हें प्रेशर लेना चाहिए। वो लोग कहा हैं? वो सब ड्रेसिंग रूम में हैं। ये सिर्फ आज नहीं हो रहा है। ये 16 सालों से आरसीबी टीम का कहानी रही है। जब टीम पर प्रेशर है कोई भी बड़ा बल्लेबाज़ नहीं दिखता, सब युवा खिलाड़ी पीछे खेलते हैं। जो नामी खिलाड़ी हैं वो कैक के ऊपर का क्रीम खाकर निकल जाते हैं। इसलिए ये लोग आज तक आईपीएल नहीं जीते।'


Cricket Scorecard

Advertisement