Advertisement

'मैंने CPL बीच में नहीं छोड़ा कॉन्ट्रैक्ट पूरा किया है', अंबाती रायडू ने भी साधा इंडियन मीडिया पर निशाना

इंडियन मीडिया में कितनी झूठी खबरें चलती हैं ये तो किसी से नहीं छिपा है और लगातार कई क्रिकेटर्स घटिया मीडिया को अपने निशाने पर भी लेते हैं और अब अंबाती रायडू ने भी कुछ ऐसा ही किया है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav September 01, 2023 • 11:23 AM
'मैंने CPL बीच में नहीं छोड़ा कॉन्ट्रैक्ट पूरा किया है', अंबाती रायडू ने भी साधा इंडियन मीडिया पर नि
'मैंने CPL बीच में नहीं छोड़ा कॉन्ट्रैक्ट पूरा किया है', अंबाती रायडू ने भी साधा इंडियन मीडिया पर नि (Image Source: Google)
Advertisement

इस साल की शुरुआत में आईपीएल ट्रॉफी जीतने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ी अंबाती रायुडू ने रिटायरमेंट ले ली थी और रिटायरमेंट के बाद उन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग में सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया और सीपीएल में खेलते दिखे। हालांकि, सीपीएल में सिर्फ 3 मैच खेलने के बाद रायडू ने टूर्नामेंट छोड़कर भारत लौटने का फैसला किया जिससे इंडियन मीडिया में ये खबरें चलनी शुरू हो गई कि उन्हें खराब प्रदर्शन के बाद टीम ने निकाल दिया है या वो टूर्नामेंट बीच में ही छोड़कर भारत लौट आए हैं।

हालांकि, अगर आप भी यही सोच रहे हैं कि क्या इन खबरों में सच्चाई है तो आपको बता दें कि इंडियन मीडिया को पहले भी कई खिलाड़ियों ने झूठी खबरें चलाने के लिए फटकार लगाई है और अब रायडू के मामले में भी कुछ ऐसा ही हुआ है क्योंकि रायडू को सेंट किट्स की टीम ने निकाला नहीं, ना ही वो व्यक्तिगत कारणों के चलते भारत लौटे हैं बल्कि उन्होंने सीपीएल खेलने के लिए करार ही 28 अगस्त तक का किया था। इस बात का खुलासा खुद रायडू ने किया है।

Trending


रायडू ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए मीडिया को आड़े हाथों लिया और लिखा, 'मैं केवल 28 अगस्त तक सीपीएल में खेलने के लिए सहमत हुआ था क्योंकि मेरी इससे पहले भी कुछ प्रतिबद्धताएं थीं। इसलिए जैसा कि मीडिया में कहा गया है, मैंने अपना नाम वापस नहीं लिया है लेकिन अपना कॉन्ट्रैक्ट समाप्त किया।धन्यवाद कैरेबियन प्रीमियर लीग और सेंट किट्स।' 

Also Read: Cricket History

आपको बता दें कि रायडू ने मौजूदा सीपीएल संस्करण में पैट्रियट्स के लिए तीन पारियों में भाग लिया और 117.50 की स्ट्राइक रेट के साथ 47 रन बनाए। तीन पारियों में उनका स्कोर 0, 32 और 15 था। दो हफ्ते पहले, रायडू को पैट्रियट्स के लिए मार्की खिलाड़ी के रूप में घोषित किया गया था, इससे वो प्रवीण तांबे के बाद पुरुष सीपीएल में खेलने वाले दूसरे भारतीय बन गए। रायडू के साथ-साथ जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी ने भी निजी कारणों से टूर्नामेंट छोड़ दिया है।  इंग्लैंड के तेज गेंदबाज बेनी हॉवेल और शीर्ष क्रम के बल्लेबाज विल स्मीड को मौजूदा संस्करण के लिए पैट्रियट्स टीम में रायडू और मुजाराबानी की जगह लेने के लिए बुलाया गया है।


Cricket Scorecard

Advertisement