Advertisement

Ambati Rayudu ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी इंडियन टीम, हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत को नहीं किया शामिल

अंबाती रायडू ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इंडियन टीम का चुनाव किया है। उन्होंने हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत को टीम में जगह नहीं दी है।

Advertisement
Ambati Rayudu ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी इंडियन टीम, हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत को नहीं किया शाम
Ambati Rayudu ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी इंडियन टीम, हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत को नहीं किया शाम (Ambati Rayudu)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Apr 24, 2024 • 12:44 PM

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में जून के महीने से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंडियन टीम का चुनाव किया है। अंबाती रायडू ने अपनी पंसदीदा टीम में हार्दिक पांड्या, केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे बड़े खिलाड़ियों की जगह नहीं दी है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
April 24, 2024 • 12:44 PM

केएल राहुल या ऋषभ पंत नहीं, दिनेश कार्तिक हैं अंबाती रायडू की पसंद

Trending

अंबाती रायडू ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी पंसदीदा टीम का चुनाव किया है। उन्होंने 15 सदस्य टीम में सिर्फ एक विकेटकीपर चुना है जो कि केएल राहुल, संजू सैमसन या ऋषभ पंत नहीं, बल्कि 38 वर्षीय दिनेश कार्तिक हैं।

इतना ही नहीं, अंबाती रायडू ने 22 वर्षीय अनकैप्ड प्लेयर रियान पराग को भी अपनी टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह दी है। वहीं अनकैप्ड पेसर मयंक यादव भी उनकी टीम में शामिल है।

हार्दिक को किया टीम से बाहर

गौरतलब है कि अंबाती रायडू का मानना है कि इंडियन टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को भी टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं होना चाहिए। उन्होंने हार्दिक पांड्या को टीम में नहीं चुना है। आपको बता दें कि हार्दिक का मौजूदा फॉर्म बेहद खराब है, हालांकि आईपीएल में रविंद्र जडेजा भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं, लेकिन इसके बावजूद जडेजा को अंबाती रायडू ने अपनी टीम में जगह दी है।

उन्होंने भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर युजवेंद्र चहल को टीम में जगह दी है। चहल ने अब तक एक भी टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेला है। बॉलर का चुनाव करते हुए अंबाती रायडू की पसंद युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और मयंक यादव हैं। 

अंबाती रायडू की टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इंडियन टीम

Also Read: Live Score

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रियान पराग, रिंकू सिंह, दिनेश कार्तिक, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव।

Advertisement

Advertisement