Advertisement

अंबाती रायडू ने वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में नहीं चुने जाने पर ऐसे निकाली भड़ास,लिख दिया ऐसा

16 अप्रैल (CRICKETNMORE)| कुछ दिनों पहले तक कप्तान विराट कोहली द्वारा नंबर-4 के लिए समर्थन पाने वाले अंबाती रायडू को वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली। इस बात से रायडू को निराशा हुई जिसकी भड़ास उन्होंने सोशल मीडिया पर

Advertisement
Ambati Rayudu
Ambati Rayudu (© IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 16, 2019 • 10:17 PM

16 अप्रैल (CRICKETNMORE)| कुछ दिनों पहले तक कप्तान विराट कोहली द्वारा नंबर-4 के लिए समर्थन पाने वाले अंबाती रायडू को वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली। इस बात से रायडू को निराशा हुई जिसकी भड़ास उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट के माध्यम से तंज कसते हुए निकाली है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 16, 2019 • 10:17 PM

रायडू ने ट्विटर पर जीभ बाहर निकली हुई इमोजी ट्वीट करते हुए लिखा है, "वर्ल्ड कप देखने के लिए मैंने अभी थ्री डी चश्मे का ऑर्डर दिया है।"

Trending

रायडू के स्थान पर मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद वाली पांच सदस्यीय समिति ने हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर को तरजीह दी है।

शंकर की पैरवी करते हुए प्रसाद ने 'थ्री डाइमेंशन' की बात करते हुए कहा था कि वह तीन तरीके से टीम में योगदान दे सकते हैं। बल्लेबाजी के अलावा वह तेज गेंदबाजी भी करते हैं जो इंग्लैंड में उपयोगी साबित हो सकती है और साथ ही वह अच्छे फील्डर भी हैं। 

रायडू के न चुने जाने पर भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने हैरानी जताई है। 

रायडू ने भारत के लिए 55 वनडे खेले हैं जिसमें 47.05 की औसत से रन बनाए। बीते कुछ मैचों में हालांकि वह फॉर्म में नहीं चल रहे थे और इसी कारण वह वर्ल्ड कप का टिकट गंवा बैठे।
 

Advertisement

Advertisement