आईपीएल 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को 9 विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवरों में 176 रन बनाए। जवाब में मुंबई ने रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव की विस्फोटक पारियों के दम पर 15.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
चेन्नई की इस हार के बाद उन्हीं के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायडू ने येलो ब्रिगेड की जमकर क्लास लगाई। रायडू ने बल्लेबाजों को आड़े हाथों लिया और कहा कि क्रिकेट में बदलाव आया है और बीच के ओवरों में अच्छा स्ट्राइक रेट होना बहुत जरूरी है, खास तौर पर सपाट ट्रैक पर जहां गेंद बल्ले पर आ रही हो।
रायडू ने जियोस्टार पर कहा, "ये बीच के ओवर थे। करीब सात ओवर में सिर्फ 35 रन, जिसकी वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। टी-20 क्रिकेट में अब कोई भी इस तरह नहीं खेलता। खेल में बदलाव आया है और बीच के ओवरों में भी टीमों को अच्छे स्ट्राइक रेट से रन बनाने की जरूरत है। सीएसके में इरादे की कमी थी। आप मैच हार सकते हैं, लेकिन आपको लड़ना होगा। आप एक चरण में आसानी से जीत हासिल नहीं कर सकते और बाद में मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद नहीं कर सकते। उस पिच पर प्रतिस्पर्धी होने के लिए कम से कम 190 रन की जरूरत थी और सीएसके ने जो स्कोर बनाया वो भी बराबर नहीं था। महत्वपूर्ण बीच के चरण में बल्लेबाजी औसत से कम रही।"