IPL 2024: एलिमिनेटर से बाहर हो जानें के बाद रायडू ने उड़ाया RCB का मजाक, कहा- एक जेंटल रिमाइंडर
IPL 2024 के एलिमिनेटर में RR के हाथों हारने के बाद RCB टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। इस हार के बाद अंबाती रायडू ने बेंगलुरु पर तंज कसा है।
आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) को 4 विकेट से हरा दिया। आरसीबी के बाहर हो जानें पर अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने आरसीबी पर तंज कसा है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने आरसीबी को ट्रोल करने के लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया।
वीडियो में सीएसके के क्रिकेटरों को जश्न मनाते हुए देखा जा सकता है, जिसमें रविंद्र जड़ेजा और अंबाती रायडू अपने हाथों से 5 का इशारा कर रहे हैं। वीडियो में मोईन अली और डेवोन कॉनवे भी थे। रायडू ने वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा, "5 बार के चैंपियन की ओर से बस एक तरह का रिमाइंडर। कभी-कभी एक जेंटल रिमाइंडर की आवश्यकता होती है।" आपको बता दे कि रायडू 2018 से लेकर 2023 तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं।
Trending
एलिमिनेटर में बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 172 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से रजत पाटीदार ने 34(22), विराट कोहली ने 33(24) और महिपाल लोमरोर ने 32(17) रन की पारियां खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने मैच को 19 ओवर में 6 विकेट खोकर और 174 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। आरआर की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने 45(30) और रियान पराग ने 36(26) रनों की पारियां खेली।
Also Read: Live Score
इस मैच के बाद कमेंट्री कर रहे रायडू ने कहा था कि, "यदि आप आज आरसीबी के बारे में बात करते हैं, तो यह दर्शाता है कि केवल जुनून और आक्रामक जश्न ही आपको ट्रॉफी नहीं दिला सकते। आपको योजना बनाने की जरूरत है। सिर्फ प्लेऑफ में पहुंचने से आपको आईपीएल ट्रॉफी नहीं मिल गई. तुम्हें उसी भूख के साथ खेलना है। बेंगलुरु इस हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। वहीं राजस्थान अब 24 मई को क्वालीफायर 2 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी। क्वालीफायर 2 जो जीतेगा वो 26 मई को होने वाले फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलेगा।