Advertisement

कोच सिमंस की बर्खास्तगी पर एंब्रोस नए विवाद को जन्म दिया

सेंट जॉन्स (एटिंगुआ), 18 सितम्बर (CNMSPORTS): वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज कर्टले एंब्रोस ने टीम के मुख्य कोच फिल सिमंस की बर्खास्तगी पर सवाल उठाया है। वेस्टइंडीज के पाकिस्तान के साथ सभी प्रारूपों में खेली जाने वाली श्रृंखलाओं के

Advertisement
फिल सिमंस  इमेज
फिल सिमंस इमेज ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 19, 2016 • 12:11 AM

सेंट जॉन्स (एटिंगुआ), 18 सितम्बर (CNMSPORTS): वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज कर्टले एंब्रोस ने टीम के मुख्य कोच फिल सिमंस की बर्खास्तगी पर सवाल उठाया है। वेस्टइंडीज के पाकिस्तान के साथ सभी प्रारूपों में खेली जाने वाली श्रृंखलाओं के शुरू होने से ठीक एक दिन पहले कोच सिमंस को हटाया गया। फुटबॉल के मैदान में घटी ये अजीबो गरीब घटना, मॉडल ने उतारे कपड़े।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 19, 2016 • 12:11 AM

सीएमसी की रिपोर्ट के अनुसार, टीम में गेंदबाज सलाहकार के रूप में काम करने वाले एंब्रोस को इस साल मई में सिमंस के सुझाव पर हटा दिया गया था। एंब्रोस ने पाकिस्तान के साथ श्रृंखला से ठीक पहले सिमंस को कोच पद से हटाए जाने के फैसले की आलोचना की। 

Trending

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी सिमंस को टीम के संयुक्त अरब अमीरात के लिए रवाना होने से महज कुछ घंटे पहले पद से हटा दिया गया। 

पाकिस्तान के साथ वेस्टइंडीज को तीन टी-20, तीन अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय और तीन टेस्ट मैच खेलने हैं। 

एंब्रोस ने शनिवार को कहा कि सिमंस को निकाले जाने का समय बिलकुल गलत है। इससे टीम के मनोबल पर बुरा असर पड़ेगा।

सिमंस को टीम के मुख्य कोच पद से हटाए जाने के फैसले की कई क्रिकेट खिलाड़ियों, अधिकारियों और ग्रेनाडा के प्रधानमंत्री कीथ मिचेल ने आलोचना की है। 

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) का कहना है कि सिमंस को टीम के मुख्य कोच पद से हटाने का फैसला उनकी सार्वजनिक रूप से कही गई बातों तथा संस्कृति और रणनीतिक दृष्टिकोण में अंतर की वजह से लिया गया। 

Advertisement

TAGS
Advertisement