Advertisement

VIDEO: अमेलिया केर ने बाउंड्री पर किया कमाल, भागते हुए पकड़ा शानदार कैच

न्यूजीलैंड की स्टार क्रिकेटर अमेलिया केर इस समय वुमेंस प्रीमियर लीग 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रही हैं और गुजरात जायंट्स के खिलाफ हुए मैच में उन्होंने एक ऐसा कैच पकड़ा जो काफी मुश्किल था।

Advertisement
VIDEO: अमेलिया केर ने बाउंड्री पर किया कमाल, भागते हुए पकड़ा शानदार कैच
VIDEO: अमेलिया केर ने बाउंड्री पर किया कमाल, भागते हुए पकड़ा शानदार कैच (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Feb 19, 2025 • 10:04 AM

Amelia Kerr Catch in WPL 2025: पूर्व चैंपियन मुंबई इंडियंस (एमआई) ने मंगलवार को यहां कोटांबी स्टेडियम में महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के पांचवें मुकाबले में गुजरात जायंट्स को 23 गेंद शेष रहते पांच विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 120 रन बनाए जवाब में मुंबई ने 16.1 ओवर में पांच विकेट पर 122 रन बनाकर टूर्नामेंट में पहली जीत का स्वाद चखा।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
February 19, 2025 • 10:04 AM

इस मैच में मुंबई के लिए हेले मैथ्यूज स्टार रहीं जिन्होंने 3 विकेट लिए और बल्ले से भी 17 रनों का योगदान दिया लेकिन मैथ्यूज के साथ-साथ अमेलिया केर भी इस मैच में छाई रहीं और खेल के तीनों डिपार्टमेंट में उनका पूर्ण समर्पण देखने को मिला। सबसे पहले केर ने गेंद से दो विकेट चटकाए और दो शानदार कैच भी लपके। इन दो में से एक कैच तो ऐसा था जिसे आप एक बार नहीं बल्कि बार-बार देखना चाहेंगे।

Trending

ये कैच गुजरात जायंट्स की पारी के चौथे ओवर में देखने को मिला जब एमआई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने हेले मैथ्यूज को गेंद दी और इस बेहतरीन ऑलराउंडर ने अपनी ऑफ स्पिन से हेमलता को आउट कर दिया। हालांकि, इस विकेट का श्रेय मैथ्यूज से ज्यादा अमेलिया केर को जाता है, जिन्होंने काफी दूरी तय करते हुए बाउंड्री के पास एक शानदार रनिंग कैच पकड़ा। उनके इस कैच का वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

केर ने दो विकेट और दो कैच के अलावा बल्ले से भी 19 रनों का योगदान दिया। मुंबई की टीम की दो मैचों में ये पहली जीत है और अब हरमनप्रीत कौर की टीम चाहेगी कि इस जीत के मूमेंटम को आगे आने वाले मैचों में भी बरकरार रखा जाए। वहीं, गुजरात के लिए आगे की राह काफी मुश्किल नजर आ रही है। ये टीम तीन में से दो मैच हार चुकी है और एक और हार इस टीम के आगे बढ़ने की उम्मीदों के लिए झटका साबित हो सकती है।

Advertisement

Advertisement