राजनीतिक हालातों में तल्खी के बावजूद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत के व्हाइट-बॉल दौरे की पुष्टि कर दी है। यह सीरीज़ पहले 2025 में होनी थी, लेकिन अब इसे 2026 के लिए री-शेड्यूल किया गया है। इस दौरे में तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेले जाएंगे।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने शुक्रवार (2 जनवरी) को साल 2026 के लिए अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैलेंडर का ऐलान किया। इस कैलेंडर में भारत के खिलाफ व्हाइट-बॉल सीरीज़ को शामिल किया गया है, जिसमें तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जाएंगे। यह सीरीज़ सितंबर 2026 में आयोजित होगी।
दरअसल, भारत का यह दौरा पहले अगस्त 2025 में प्रस्तावित था, लेकिन बांग्लादेश में राजनीतिक तनाव के चलते इसे अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया था। अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने साफ कर दिया है कि यह सीरीज़ 2026 में खेली जाएगी और भारत की टीम 28 अगस्त को बांग्लादेश पहुंचेगी।