विराट कोहली(Virat Kohli) के टेस्ट संन्यास की खबरों के बीच इंग्लैंड की काउंटी चैंपियनशिप(County Championship) ने एक मज़ाकिया वीडियो शेयर किया, जिसमें बल्लेबाज़ों को इंग्लिश पिचों पर शानदार गेंदों पर बोल्ड होते हुए दिखाया गया। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, “We don’t blame you Virat”, जो इस ओर इशारा था कि इंग्लिश पिचों की चुनौतियों से बचने के लिए कोहली रिटायरमेंट पर विचार कर रहे हैं।
टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के भविष्य को लेकर एक तरफ जहां ब्रायन लारा जैसे दिग्गज उन्हें रुकने की सलाह दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड की काउंटी चैंपियनशिप ने हल्के अंदाज़ में विराट की मौजूदा स्थिति पर चुटकी ली है।
शनिवार को जब यह रिपोर्ट सामने आई कि विराट ने BCCI के साथ टेस्ट संन्यास को लेकर चर्चा की है, उसके कुछ ही देर बाद काउंटी चैंपियनशिप ने एक वीडियो शेयर किया। इसमें इंग्लैंड की पिचों पर शानदार गेंदों पर बल्लेबाज़ों को बोल्ड होते दिखाया गया।