श्रेष्ठ गेंदबाज हैं आमिर: अफरीदी
कोलकाता, 13 मार्च | पाकिस्तान की टी-20 टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी ने रविवार को अपने तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की तारीफ की और उन्हें दुनिया के श्रेष्ठ गेंदबाजों में शामिल बताया। कुछ दिन पहले भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने
कोलकाता, 13 मार्च | पाकिस्तान की टी-20 टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी ने रविवार को अपने तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की तारीफ की और उन्हें दुनिया के श्रेष्ठ गेंदबाजों में शामिल बताया। कुछ दिन पहले भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने कहा था कि आमिर को लेकर जितना शोर मचाया जा रहा है, उनमें उतना दम है नहीं।
दूसरी ओर, स्पॉट फिक्सिंग को लेकर पांच साल की सजा काटकर लौटे आमिर ने शानदार वापसी की है और कई बार कई मौकों पर बेहतरीन स्पे को अंजाम दिया है। एशिया कप में आमिर ने भारत को जोरदार झटका देते हुए उसके तीन विकेट चटका दिए थे।
अफरीदी ने यहां संवादादाता सम्मेलन में कहा, "अगर रोहित ने आमिर के बारे में ऐसा कुछ कहा है तो आप इसका कारण उनसे ही पूछें। मोहम्मद आमिर बेहतरीन हैं। वह जिस तरह से गेंदबाजी कर रहे और बीते समय में जिस तरह की गेंदबाजी की है, उसे देखते हुए उनका नाम पहले ही टॉप अंतर्राष्ट्रीय गेंदबाजों में शामिल हो चुका है।"
पाकिस्तान को भारत के साथ 19 मार्च को टी-20 विश्व कप का ग्रुप मैच खेलना है। भारत ने हाल ही में एशिया कप में पाकिस्तान को सात विकेट से हराया था। इसके अलावा चाहें वह टी-20 हो या फिर 50 ओवर का विश्व कप, भारत एक मौके पर भी पाकिस्तान से हारा नहीं है।
Trending
एजेंसी