Advertisement
Advertisement
Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट,टी-20 सीरीज से बाहर हुए PAK के दो स्टार खिलाड़ी, ये है वजह !

12 जून,नई दिल्ली। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और मिडल-ऑर्डर बल्लेबाज हारिस सोहेल ने इंग्लैंड दौरे पर जाने से इनकार कर दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गुरुवार (11 जून) को इसकी घोषणा की।  आमिर अगस्त...

Advertisement
Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team (Google Search)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 12, 2020 • 08:56 AM

12 जून,नई दिल्ली। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और मिडल-ऑर्डर बल्लेबाज हारिस सोहेल ने इंग्लैंड दौरे पर जाने से इनकार कर दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गुरुवार (11 जून) को इसकी घोषणा की। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 12, 2020 • 08:56 AM

आमिर अगस्त मे अपने दूसरे बच्चे की जन्म की उम्मीद कर रहे हैं। इस कारण वह इस दौरे पर चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। जबकि सोहेल ने निजी कारणों के चलते यह फैसला लिया है। 

Trending

पाकिस्तान को अगस्त औऱ सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलनी है। कोरोना महामारी के चलते 4 महीने बाद यह पाकिस्तान की पहली सीरीज होगी। इससे पहले वेस्टइंडीज के भी तीन क्रिकेटर्स ने इंग्लैंड दौरे पर जाने से अपना नाम वापस लिया था। 

पीसीबी ने 2020-21 के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट में आमिर को जगह नहीं दी थी। लेकिन उन्हें टी-20 इंटरनेशनल मैचों में मौका मिल सकता था। जबकि सोहेल टेस्ट औऱ टी-20 दोनों सीरीज का हिस्सा बन सकते थे। 

पीसीबी ने यह भी ऐलान किया है कि वह इंग्लैंड दौरे पर 28 खिलाड़ी और 14 सपोर्ट स्टाफ के लोगों के भेजेगी। पाकिस्तान को इंग्लैंड दौरे पर तीन टेस्ट औऱ तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज खेलनी है। बोर्ड ने इस सीरीज के लिए यूनिस खान को बतौर बल्लेबाजी कोच और मुश्ताक अहमद को स्पिन गेंदबाजी कोच के तौर पर सपोर्ट स्टाफ में शामिल किया है। 

Advertisement

Advertisement