Pakistan Cricket Team (Google Search)
12 जून,नई दिल्ली। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और मिडल-ऑर्डर बल्लेबाज हारिस सोहेल ने इंग्लैंड दौरे पर जाने से इनकार कर दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गुरुवार (11 जून) को इसकी घोषणा की।
आमिर अगस्त मे अपने दूसरे बच्चे की जन्म की उम्मीद कर रहे हैं। इस कारण वह इस दौरे पर चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। जबकि सोहेल ने निजी कारणों के चलते यह फैसला लिया है।
पाकिस्तान को अगस्त औऱ सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलनी है। कोरोना महामारी के चलते 4 महीने बाद यह पाकिस्तान की पहली सीरीज होगी। इससे पहले वेस्टइंडीज के भी तीन क्रिकेटर्स ने इंग्लैंड दौरे पर जाने से अपना नाम वापस लिया था।