भारतीय क्रिकेटर अमित मिश्रा ने 42 साल की उम्र में पेशेवर क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। इस संन्यास के ऐलान के साथ ही उनके 25 साल से ज़्यादा लंबे करियर का अंत हो गया। हालांकि, गुरुवार, 4 सितंबर को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने के कुछ घंटों बाद ही अमित मिश्रा का उम्र धोखाधड़ी से संबंधित एक वीडियो वायरल होने लगा।
मिश्रा ने पिछले साल जुलाई में एक पॉडकास्ट के दौरान इस बात को स्वीकार किया था कि वो अपनी दर्ज उम्र से एक साल बड़े हैं और बचपन में उनके कोच ने उन्हें आयु वर्ग के क्रिकेट में चुने जाने के लिए एक अतिरिक्त साल देने का विचार दिया था। उनके इस वीडियो ने एक बार फिर से फैंस का ध्यान खींचा हा और सोशल मीडिया पर फैंस अलग-अलग तरीके से रिएक्शन दे रहे हैं।
शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट पर अमित मिश्रा ने कहा था, "मैं आपको बता दूं कि मेरी उम्र में एक साल का घपला है और मेरे कोच ने इसमें मेरी मदद की। मुझे इसके बारे में पता भी नहीं था। कोच ने मेरे घर फोन किया और मेरे लिए एक साल और मांगा। ये काफी भावुक कहानी थी। मैं हैरान था और मैंने पूछा, 'कैसे?' उन्होंने कहा, 'आज से तुम एक साल छोटे हो। अब तुम्हारे पास दो साल और हैं।' कोच की ये बात सुनकर मैं मान गया।"