Amit Mishra T20 wickets (Image Credit: BCCI)
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने मंगलवार को आबू धाबी में खेले गए आईपीएल के 13वें सीजन के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 15 रनों से हरा दिया। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली दिल्ली की यह तीन मैचों में पहली हार है।
दिल्ली भले ही यह मुकाबला हार गई हो लेकिन टीम के दिग्गज स्पिनर अमित मिश्रा ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। मिश्रा ने अपने चार ओवरों में 35 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही वह टी-20 क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
इस मुकाबले के बाद मिश्रा के 231 मैचों की 230 पारियों में 255 विकेट हो गए हैं। उनके अलावा पीयूष चावला ने 240 मैचों की 239 पारियों में 255 विकेट चटकाए हैं। इस लिस्ट में 237 विकेट के साथ रविचंद्रन अश्विन तीसरे नंबर पर हैं।