WATCH: अमित मिश्रा ने बनाया बड़ा अनचाहा रिकॉर्ड,IPL में ऐसे आउट होने वाले दूसरे खिलाड़ी बने
9 मई,(CRICKETNMORE)। दिल्ली कैपिटल्स के अमित मिश्रा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए एलिमिनेटर मैच में एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। युसूफ पठान के बाद मिश्रा आईपीएल में मैदान में बाधा उत्पन्न करने के लिए आउट...
9 मई,(CRICKETNMORE)। दिल्ली कैपिटल्स के अमित मिश्रा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए एलिमिनेटर मैच में एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। युसूफ पठान के बाद मिश्रा आईपीएल में मैदान में बाधा उत्पन्न करने के लिए आउट करार दिए जाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
दरअसल हुआ ये कि जीत के लिए दिल्ली को आखिरी ओवर में 4 गेंदों में 2 रनों की दरकार थी और स्ट्राइक पर थे अमित मिश्रा। तीसरी गेंद पर मिश्रा एक रन चुराने के लिए दौड़ पड़े, इस दौरान गेंदबाज खलील अहमद ने गेंद अपने छोर की तरफ थ्रो की। लेकिन मिश्रा ने दौड़ते हुए अपनी दिशा बदल ली,जिससे वो गेंद औऱ स्टम्प के बीच में आ गए। इससे खलील का थ्रो मिश्रा के हाथ में जाकर लगा।
Trending
रिप्ले देखने के बाद साफ हो गया कि मिश्रा ने मैदान में बाधा पहुंचाई है और थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया।
इससे पहले साल 2013 में पठान रांची में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ हुए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए मैदान में बाधा उत्पन्न करने के लिए आउट करार दिए गए थे।
हालांकि दिल्ली के बल्लेबाजों ने इसके बाद धैर्य बनाए रखा और 1 गेंद बाकी रहते हुए 2 विकेट से जीत हासिल कर दूसरे क्वालिफायर में अपनी जगह पक्की कर ली।
Last over drama: Amit Mishra obstructs field https://t.co/6dsJvgO4ev via @ipl
— gujjubhai (@gujjubhai17) May 8, 2019