टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से रौंदकर पहली बार खिताब अपने नाम कर लिया है। इस जीत के बाद कंगारू टीम को चौतरफा बधाई मिल रही है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने एक ऐसी गलती कर दी जिसके बाद उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के चैंपियन बनने के बाद अमित मिश्रा ने कंगारू टीम की बजाय न्यूज़ीलैंड को बधाई दे दी। हालांकि, बाद में अमित मिश्रा ने अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया। मिश्रा ने अपने डिलीट किए गए ट्वीट में लिखा था, 'न्यूज़ीलैंड की टीम को वर्ल्ड कप जीतने पर बधाई। टीम का शानदार प्रदर्शन, बहुत अच्छा खेले।'
इस ट्वीट को डिलीट करने के बाद अमित मिश्रा ने अपनी गलती सुधारी और ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत की बधाई देते हुए लिखा, 'ऑस्ट्रेलिया की टीम को वर्ल्ड कप जीतने पर बधाई। टीम का शानदार प्रदर्शन, बहुत अच्छा खेले।'
