नई दिल्ली, 8 नवंबर| दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट इस समय बुरे दौर से गुजर रही है। टीम अपनी पुरानी साख के मुताबिक खेल नहीं पा रही है। अब्राहम डिविलियर्स और हाशिम अमला के संन्यास के बाद जो सूनापन टीम की बल्लेबाजी में आया है उसे अभी तक भरा नहीं जा सका है, जिसकी बानगी टीम के हाल ही में भारत दौरे पर भी देखने को मिली।
अमला को हालांकि लगता है कि यह सिर्फ समय की बात है। अमला को विश्वास है की उनकी टीम दमदार वापसी करेगी और वह इसमें योगदान देने के लिए देश के युवा बल्लेबाजों के साथ अपना अनुभव साझा करने के लिए भी तैयार हैं।
पूर्व कप्तान ने आईएएनएस से कहा कि लंबी योजना देश के युवा बल्लेबाजों की मदद करना और उन्हें मैदान पर लाने की होनी चाहिए। उनका मानना है कि यह दौर हर टीम के साथ आता है जब वह वरिष्ठ खिलाड़ियों के संन्यास के बाद रीबिल्डिंग के दौर से गुजर रही होती है।