24 जनवरी। पंजाबी गायक एमी विर्क आगामी फिल्म '83' के साथ बॉलीवुड में कदम रखने को लेकर बेहद खुश हैं। भारत के पहले क्रिकेट विश्व कप खिताब की जीत पर आधारित इस फिल्म में अभिनेता रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं।
अपने उत्साह को विर्क ने ट्विटर पर जाहिर किया है। वह इस फिल्म में गेंदबाज बलविंदर सिंह संधु के किरदार में नजर आएंगे।
कबीर खान के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में अपने किरदार और बॉलीवुड में नई पारी के लिए उत्साहित एमी ने ट्विटर पर लिखा, "सत श्री काल। आप सभी ने मुझे बेहद प्यार दिया और मैं बॉलीवुड में कदम रखने के लिए तैयार हूं। शुकर वाहेगुरु।"
रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित फिल्म '83' में रणवीर को भारत के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी कपिल देव की भूमिका में देखा जाएगा। यह फिल्म 2020 में अप्रैल में रिलीज होगी। इस फिल्म के अन्य किरदारों का चयन भी हो गया है और उनका खुलासा एक-एक कर किया जाएगा।
Ammy Virk will play #BalwinderSinghSandhu in #83TheFilm... Stars Ranveer Singh as #KapilDev... Directed by Kabir Khan... Presented by Reliance Entertainment... Produced by Madhu Mantena, Vishnu Induri and Kabir Khan... 10 April 2020 release... #CastOf83 #Relive83 pic.twitter.com/z8MqXUXniB
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 23, 2019