ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आबू धाबी में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के सुपर 12 राउंड के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका की शुरूआत खराब रही। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका के टॉप 3 खिलाड़ी कुल 23 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। टीम को तीसरा झटका ओपनिंग बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक के रूप में लगा।
साउथ अफ्रीका के ओपनिंग बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 12 गेंदों का सामना करते हुए 7 रन बनाए, जिसमें उन्होंने सिर्फ एक चौका जड़ा। डी कॉक बड़े ही दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट होकर पवेलियन लौटे।
जोश हेजलवुड द्वारा डाले गए पांचवें ओवर की पहली गेंद पर डी कॉक ने गेंद को पैडल शॉट खेलने की कोशिश की। लेकिन इस शॉर्ट गेंद को वह ठीक से टाइम नहीं कर पाए और गेंद बैट और पैड पर लगती हुई मिडल स्टंप्स पर जा लगी। रन चुराने के चक्कर में डी कॉक ने इस बात पर ध्यान हीं दिया कि गेंद स्टम्प्स की तरफ जा रही है।