VIDEO: शॉट खेलने के चक्कर में क्विंटन डी कॉक दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से OUT, देखकर आपको भी तरस आ जाएगा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आबू धाबी में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के सुपर 12 राउंड के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका की शुरूआत खराब रही। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका के टॉप 3 खिलाड़ी कुल 23 रन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आबू धाबी में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के सुपर 12 राउंड के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका की शुरूआत खराब रही। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका के टॉप 3 खिलाड़ी कुल 23 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। टीम को तीसरा झटका ओपनिंग बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक के रूप में लगा।
साउथ अफ्रीका के ओपनिंग बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 12 गेंदों का सामना करते हुए 7 रन बनाए, जिसमें उन्होंने सिर्फ एक चौका जड़ा। डी कॉक बड़े ही दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट होकर पवेलियन लौटे।
Trending
जोश हेजलवुड द्वारा डाले गए पांचवें ओवर की पहली गेंद पर डी कॉक ने गेंद को पैडल शॉट खेलने की कोशिश की। लेकिन इस शॉर्ट गेंद को वह ठीक से टाइम नहीं कर पाए और गेंद बैट और पैड पर लगती हुई मिडल स्टंप्स पर जा लगी। रन चुराने के चक्कर में डी कॉक ने इस बात पर ध्यान हीं दिया कि गेंद स्टम्प्स की तरफ जा रही है।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
डी कॉक हेजलवुड के दूसरे शिकार बने। इससे पहले उन्होंने रस्सी वैन डेर डूसन को विकेटकीपर मैथ्यू वेड के हाथों कैच आउट कराया था।