13 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के करिश्माई विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी के हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ हुई सीरीज में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज में पूर्व भारतीय कप्तान धोनी अपने शानदार करियर में एक और रिकॉर्ड बनाने की कगार पर हैं।
दुनिया के सबसे बड़े फिनिशर एमएस धोनी वनडे क्रिकेट इतिहास 10000 रन पूरे करने से सिर्फ 342 रन दूर है। उनसे पहले टीम इंडिया के तीन महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली राहुल द्रविड़ ही ये कारनामा कर पाए हैं। इसके अलावा वह 63 रन बनाते ही वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में मोहम्मद युसूफ को पछाड़कर 12वें नंबर पर पहुंच जाएंगे।हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें
हाल ही में धोनी ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मज अजहरूद्दीन को भी पीछे छोड़ा है। अब तक खेले गए 301 वनडे मैचों की 259 पारियों में 52.20 की औसत से 9658 रन बनाए हैं, जिसमें 10 शतक औऱ 65 अर्धशतक शामिल हैं।