28 दिसंबर। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को जसप्रीत बुमराह और पैट कमिंस की घातक गेंदबाजी के सामने बल्लेबाज नतमस्तक दिखे। देखें पूरा स्कोरकार्ड
बुमराह ने छह विकेट लेकर आस्ट्रेलिया को पहली पारी में महज 151 रनों पर ढेर कर दिया। भारत ने अपनी पहली पारी दूसरे दिन सात विकेट के नुकसान पर 443 रनों पर घोषित की थी। इस लिहाज उसके पास 292 रनों की बढ़त थी। वहीं भारत के पास आस्ट्रेलिया को फॉलोऑन देने का भी मौका था, लेकिन मेहमान टीम ने अपनी दूसरी पारी खेलने का फैसला किया।
मजबूत बढ़त के साथ अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाज कमिंस के सामने एक के बाद एक ढेर होते चले गए और मेहमान टीम ने दिन का अंत पांच विकेट के नुकसान पर 54 रनों के साथ किया। भारत ने हालांकि अपनी बढ़त को 346 रनों तक पहुंचा कर अपने आप को मजबूत कर लिया है।
दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों की कोशिश मजबूत स्कोर खड़ा कर विशाल बढ़त लेने की थी, लेकिन कमिंस ने विश्व की नंबर-1 टीम के शीर्ष क्रम को विफल कर दिया।
कमिंस विशेष रणनीति के साथ मैदान पर उतरे थे। उन्होंने चार विकेट लिए और तीन विकेट उन्हें मिडिल और लेग स्टम्प के बीच पटकी गई गेंदों पर मिले। कमिंस ने सबसे पहले हनुमा विहारी (13) को 28 के कुल स्कोर पर गली पर खड़े उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच कराया।
इसी स्कोर पर पहली पारी में शतक जमाने वाले चेतेश्वर पुजारा को कमिंस ने खाता खोले वगैर पवेलियन भेज दिया। कमिंस ने लेग स्टम्प पर गेंद टाली, जिसे पुजारा ने लेग गली में खेला और मार्कस हैरिस के हाथों लपके गए।