न्यूजीलैंड टीम को फिर लगा झटका, केन विलियमसन से जुड़ी ये बुरी खबर आई सामने
केन विलियमसन के अंगूठे पर फ्रैक्चर हुआ है जिस वजह से वह लगभग अगले महीने तक क्रिकेट से दूर हो सकते हैं। न्यूजीलैंड ने उनके कवर प्लेयर को इंडिया बुला लिया है।


Kane Williamson Injured: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) की शानदार शुरुआत की है, लेकिन अब कीवी टीम के खेमे से एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, बीते शुक्रवार (13 अक्टूबर) को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला गया था जिसमें कप्तान केन विलियमसन भी खेलते नजर आए, लेकिन इसी बीच एक गेंद (थ्रो) केन विलियमसन के अंगूठे से टकराई जिसके बाद अब केन विलियमसन एक बार फिर कुछ दिनों के लिए एक्शन से दूर हो सकते हैं।
दरअसल, इस मुकाबले के बाद केन विलियमसन के अंगूठे का एक्स-रे करवाया गया है जिससे यह पता चला है कि उनके बाएं अंगूठे पर अनडिस्प्लेस्ड फ्रैक्चर हुआ है। खुद न्यूजीलैंड ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने लिखा, 'एक्स-रे से यह साफ हो गया है कि केन विलियमसन के बाएं अंगूठे पर अनडिस्प्लेस्ट फ्रैक्चर आया है। वह अभी भी स्क्वाड के साथ रहेंगे और अगले महीने तक उपलब्ध होने की कोशिश करेंगे। टॉम ब्लेंडल भारत उनके कवर के तौर पर ट्रेवल करने वाले हैं।'
Trending
An X-ray has confirmed an undisplaced fracture to Kane Williamson’s left thumb.
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) October 14, 2023
He will remain in the @cricketworldcup squad with the aim of being available for the back end of pool play next month.
Tom Blundell will travel to India as cover. #CWC23 https://t.co/5CjHG0FV9h
आपको बता दें कि केन विलियमसन आईपीएल के दौरान भी चोटिल हुए थे जिसके बाद वह लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे। विलियमसन ने वर्ल्ड कप से पहले रिकवर किया था और टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले दो वार्म अप मैच भी खेले, लेकिन अब एक बार फिर वह चोट का शिकार हुए है जो कि कीवी टीम के लिए एक बेहद बुरी खबर है। आपको बता दें कि विलियमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ 107 गेंदों पर 78 रन की पारी खेली थी। वह इस मैच में आउट नहीं हुए थे, लेकिन दर्द के कारण उन्हें रिटायर्ड हर्ड होना पड़ा था।
Also Read: Live Score
न्यूजीलैंड की टीम - डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लैथम (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट, विल यंग, जेम्श नीशम, ईश सोढ़ी, टिम साउथी
Major League Tournament - Test
New Zealand Cricket Women's One Day Competition
New Zealand Cricket Women's One Day Competition
New Zealand Cricket Women's One Day Competition
New Zealand tour of Bangladesh - Test
Vijay Hazare Trophy
-
Ambati Rayudu को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, IPL ऑक्शन में टारगेट करेगी चेन्नई सुपर किंग्स Sat, 09 Dec 2023 06:13 PM
-
भारत में वर्ल्ड कप जीतना बहुत संतोषजनक था: पैट कमिंस Sat, 09 Dec 2023 06:13 PM
-
टीम इंडिया के 5 स्टार क्रिकेटर, जिनका 2027 World Cup में खेलना होगा मुश्किल Sat, 09 Dec 2023 06:13 PM