आईपीएल 2023 के 36वें मैच से पहले अभिनेत्री अनन्या पांडे (Ananya Panday ) स्टार स्पोर्ट्स के स्पेशल शो में पहुंची जहां उन्होंने कई सारे मजेदार सवालों के जवाब दिए। हालांकि, इस दौरान जब उनसे ये पूछा गया कि आईपीएल 2023 में कौन सा खिलाड़ी ऑरेंज कैप जीतेगा तो उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम ले दिया।
अपनी इस भविष्यवाणी के बाद से ही अनन्या सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं। 23 वर्षीय अनन्या पांडे इस स्पेशल शो के दौरान अपनी आगामी फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' का प्रमोशन करने पहुंची थी और मूवी प्रमोशन के साथ-साथ अनन्या ने क्रिकेट से जुड़े कई सवालों के जवाब भी दिए। हालांकि, जब से उन्होंने ऑरेंज कैप विनर विराट कोहली का नाम लिया है तभी से उनकी सोशल मीडिया पर क्लास लग गई है।
कुछ फैंस उन्हें ट्रोल करते हुए कह रहे हैं कि ये सिर्फ विराट कोहली का ही नाम जानती होगी इसलिए सिर्फ उसका नाम ले रही है जबकि एक और यूजर ने कहा कि अब इसने विराट का नाम ले लिया है तो वो 10 रन भी नहीं बनाएगा। जबकि एक और यूजर ने ट्वीट में लिखा कि अनन्या को पता भी है कि ऑरेंज कैप होता क्या है, उसे लग रहा है कि किसी ब्रैंड का कलेक्शन लॉन्च हुआ है।