पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच संजय बांगर की बेटी अनाया बांगर एक बार फिर से लाइमलाइट में हैं। लड़के से लड़की बनी अनाया ने अब एक और सर्जरी करवाई है जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। एक भावनात्मक और सशक्त इंस्टाग्राम पोस्ट में, अनाया ने खुलासा किया कि उन्होंने हाल ही में स्तन वृद्धि (Breast Augmentation) और श्वास नली शेव सर्जरी (Tracheal Shave Surgery) करवाई है।
अगर आप इस सर्जरी के बारे में नहीं जानते हैं तो बता दें कि ये ऐसी प्रक्रिया है जो अक्सर लिंग-पुष्टि देखभाल का हिस्सा होती हैं। अनाया ने अपनी पोस्ट को कैप्शन दिया: "सालों के इंतज़ार, लड़ाई और सपने देखने के बाद आखिरकार मैंने अपने लिए ये कर दिखाया। मेरा शरीर, मेरी पसंद, मेरी सच्चाई।"
कैप्शन के साथ शेयर की गई तस्वीरों में अनाया सर्जरी के बाद मुस्कुराती हुई दिखाई दे रही हैं, जो अपने फैसले पर राहत और गर्व व्यक्त कर रही हैं। इस सर्जरी के बारे में उन्होंने पिछले साल सोशल मीडिया और इंटरव्यू के माध्यम से खुलकर बात भी की है।