Advertisement
Advertisement
Advertisement

एरॉन फिंच ने की जेम्स एंडरसन की तारीफ, कहा 600 विकेट उनके लंबे करियर के सबूत

ऑस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान एरॉन फिंच ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की तारीफ की है। फिंच ने कहा है कि 600 विकेट इस बात का सबूत हैं कि एंडरसन का करियर कितना बृहद रहा

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma August 26, 2020 • 22:22 PM
Aaron Finch
Aaron Finch (IANS)
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान एरॉन फिंच ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की तारीफ की है। फिंच ने कहा है कि 600 विकेट इस बात का सबूत हैं कि एंडरसन का करियर कितना बृहद रहा है। एंडरसन पाकिस्तान के खिलाफ साउथैम्पटन के एजेस बाउल में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में अपने करियर में 600 विकेट पूरे करने में सफल रहे। इसी के साथ वह टेस्ट में 600 विकेट पूरे करने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं।

एंडरसन से पहले कोई भी तेज गेंदबाज इस आंकड़े को छू नहीं सका था। उनसे पहले मुथैया मुरलीधरन (800), शेन वार्न (708) और अनिल कुंबले (619) ही इस आंकड़ो को छू पाए थे और यह तीनों स्पिनर हैं।

Trending


फिंच ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा, "यह शानदार उपलब्धि है। एंडरसन लंबे समय से शानदार खिलाड़ी रहे हैं और लंबे करियर के कारण 600 विकेट ले पाने में सफल रहे हैं। उन्होंने जितने टेस्ट मैच खेले हैं, वो खेलना और पूरे विश्व में शानदार प्रदर्शन करना या अद्भूत है।"

ऑस्ट्रेलिया का इंग्लैंड दौरा चार सितंबर से शुरू हो रहा है। इस दौरे पर दोनों टीमें तीन टी-20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेलेंगी।

फिंच ने कहा, "जब आपके पास इतनी बड़ी टीम हो, जिसके पास अनुभव है, तो यह जरूरी है कि हम दोनों प्रारूपों में सुधार करें। नंबर-1 पर पहुंचने के बाद हमें वहां पर रहना होगा और अपने खेल में सुधार करना होगा।"

उन्होंने कहा, "हमारी रणनीति काफी मजबूत है। वनडे क्रिकेट में जहां तक रैंकिंग की बात है तो हम वहां नहीं हैं जहां हमें होना चाहिए, हम निरंतर भी नहीं हैं। 2023 में होने वाले वनडे विश्व कप को लेकर यह वो आंकडे हैं जहां हमें सुधार करना है.. हमें आगे जाने के लिए गेम प्लान की जरूरत है।"
 


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement