Image for रणजी ट्रॉफी : आंध्र ने हरियाणा को 77 रनों से हराया ()
मुंबई, 30 अक्टूबर (CRICKETNMORE)। शुभम रोहिल्ला (118) के शतकीय प्रयास के बावजूद हरियाणा रविवार को रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मुकाबले में आंध्र प्रदेश के हाथों 77 रनों से हार गया।
हरियाणा को चौथी पारी में जीत के लिए 371 रनों की दरकार थी, लेकिन रोहिल्ला और चैतन्य बिश्नोई (नाबाद 69) के अथक प्रयासों के बावजूद पूरी टीम 293 रन बनाकर पवेलियन लौट गई।
पांच विकेट चटकाकर हरियाणा की पहली पारी मात्र 103 रनों पर समेटने वाले डी. शिव कुमार आंध्र प्रदेश की जीत के नायक रहे। उन्होंने दूसरी पारी में भी चार विकेट हासिल किए।