अबू धाबी टी-10 लीग 2021 के छठे मुकाबले में अबू धाबी की टीम ने डेक्कन ग्लेडिएटर्स को 4 विकेट से हराकर अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा है। हालांकि, ये मैच एक समय डेक्कन ग्लेडिएटर्स की टीम भी जीत सकती थी लेकिन आंद्रे रसल की गलती उनकी टीम की लुटिया डूबो गई।
इस मैच में अबू धाबी की टीम को जीतने के लिए आखिरी ओवर में 14 रन की दरकार थी और मामला आखिरी बॉल पर पांच रन तक पहुंच गया। इस दौरान डेनियल ब्रिग्स ने आखिरी गेंद पर लंबा शॉट लगाया और गेंद छक्के के लिए जा रही थी लेकिन बाउंड्री पर खड़े आंद्रे रसल ने गेंद को बाउंड्री के पार जाने से पहले ही अंदर फेंक दिया।
पहली बार देखने पर लगा कि रसल ने बाउंड्री बचाकर अपनी टीम को जीता दिया हो लेकिन जब टीवी रिप्ले देखा गया तो उसमें साफ देखा जा सकता था कि जब गेंद उनके हाथों में थी तब उनका पैर बाउंड्री लाइन को छू रहा था और अंपायर ने उसको 6 रन करार दे दिया।