आंद्रे रसेल ने बनाया गजब World Record, T20 में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने (Image Source: AFP)
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल(Andre Russell) ने शनिवार (1 फरवरी) को इंटरनेशनल लीग टी-20 के 27वें मुकाबले में खास रिकॉर्ड बना दिया। गल्फ जायंट्स के खिलाफ हुए मुकाबले में अबू धाबी नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए रसेल सिर्फ 6 गेंदों में सिर्फ 9 रन ही बना पाए।
इस छोटी सी पारी के दौरान रसेल ने टी-20 क्रिकेट में अपने 9000 रन पूरे कर लिए। रसेल ने गेंदों के हिसाब से सबसे तेज 9000 टी-20 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
5321 गेंदों में 9000 रन पूरे कर रसेल ने यह रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने इस लिस्ट में ग्लेन मैक्सवेल को पीछे छोड़ा, जिन्होंने इसके लिए 5915 गेंद खेली थी। 5985 गेंद के साथ एबी डी विलियर्स तीसरे नंबर पर काबिज हैं।