आईपीएल 2021 का 31वां मुकाबला कोलकाता नाइटराईडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच खेला जा रहा है। आबू धाबी में खेले जा रहे इस मैच में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उनका ये फैसला बिल्कुल गलत साबित हुआ।
ताजा समाचार लिखे जाने तक आरसीबी की टीम ने 13 ओवर में 6 विकेट खोकर 66 रन बनाए हैं और इस समय आरसीबी की नैय्या डूबती हुई नजर आ रही है। हालांकि, इस मैच के सबसे बड़े विकेट की बात करें तो वो आंद्रे रसल ने लिया जब उन्होंने आरसीबी के खतरनाक बल्लेबाज़ एबी डी विलियर्स को क्लीन बोल्ड कर दिया।
डी विलियर्स क्रीज़ पर आए ही थे कि रसल ने तेज़तर्रार यॉर्कर डाली जो डी विलियर्स की टांगों के बीच में से होते हुए स्टंप्स पर जा लगी और वो क्लीन बोल्ड हो गए। हालांकि, अगर इन दोनों टीमों के बीच पहले हाफ में खेले गए मैच की बात करें तो उस मुकाबले में डी विलियर्स ने रसल की जमकर कुटाई करते हुए सिर्फ 12 गेंदों में 36 रन लूट लिए थे।
— Rishobpuant (@rishobpuant) September 20, 2021