Andre Russell covers his ears as fans cause deafening noise upon MS Dhoni's entry (Image Source: Twitter)
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ सोमवार (8 अप्रैल) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में जब महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) बल्लेबाजी करने उतरे तो ब्रॉडकास्टर्स ने 125 डेसीबल का शोर रिकॉर्ड किया। धोनी इस मैच में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और जब वो क्रीज पर आए तो चेन्नई को जीत के लिए 19 गेंदों में सिर्फ 3 रन चाहिए थे। लेकिन धोनी फैंस को खुशी देने के लिए बल्लेबाजी करने उतरे।
धोनी ने जब मैदान के अंदर एंट्री मारी तो स्टेडियम में बैठे फैंस ने इतना शोर मचाया की कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को हाथों से अपने कान ढकने पड़े।
धोनी की एंट्री पर हुए शोर पर रसेल के कान ढकने की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। धोनी इस मैच में 3 गेंद पर 1 रन बनाकर नाबाद रहे।