मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ बुधवार (6 अप्रैल) को खेले गए मुकाबले में पैट कमिंस (Pat Cummins) की तूफानी पारी से कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को मिली 5 विकेट की शानदार जीत के बाद ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) मैदान पर डांस करते हुए नजर आए। रसेल की यह डांस देखकर सोशल मीडिया पर बस फैंस ही खुश नहीं हुए बल्कि टीम के मालिक औऱ बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान भी उनके फैन हो गए।
शाहरुख ने ट्विटर पर कमिंस को शुभकामनांए देते हुए रसेल की तरह डांस करने की इच्छा जताई।
कमिंस ने केकेआर के लिए 15 गेंदों में नाबाद 56 रनों की तूफानी पारी खेली और 14 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। इसके साथ ही वह आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। उनसे पहले केएल राहुल ने इस टूर्नामेंट में 14 गेंदों में अर्धशतक जड़ा है।
Russell dance#KolkataKnightRiders #AmiKKR #Russell #KKRHaiTaiyaar #KKRvMI pic.twitter.com/Y3KjhIdRg8
— T srkians (@srkuniverselov) April 6, 2022