आईपीएल 2022 के 47वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर दो अहम अंक अपने खाते में जोड़ लिए। इस जीत के साथ ही श्रेयस अय्यर की टीम ने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को ज़िंदा रखा है। इस मैच में वैसे तो कई चीजें चर्चा का विषय बनी रहीं लेकिन मैच में लाइमलाइट केकेआर के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसल लूट गए।
जी हां, राजस्थान और कोलकाता के बीच खेले गए मैच के दौरान एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला जहां कोलकाता के ऑलराउंडर आंद्रे रसल लाइव मैच के दौरान डांस करते हुए दिखे। बाउंड्री पर रसल के डांस मूव्स देखकर फैंस भी उनके दीवाने हो गए। रसल का ये एंटरटेनमेंट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और इस पर कई फैंस रिएक्शन भी दे रहे हैं।
अगर इस मैच की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए। राजस्थान के लिए कप्तान संजू सैमसन ने 54 रनों की पारी खेली। वहीं, संजू के अलावा शिमरोन हेटमायर ने भी ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए नाबाद 27 रन बनाए। हालांकि, इन दोनों बल्लेबाज़ों की बैटिंग पर रिंकू सिंह की फिनिशिंग पारी भारी पड़ गई।
What an entertainer Dre Rus is #KKRvRR #IPL2022 pic.twitter.com/EOzntaiept
— Diya (@TheCricketGirll) May 2, 2022